बसबार क्या होता है। What is busbar - What is a busbar used for?

बसबार क्या होता है। What is busbar - What is a busbar used for?

बसबार क्या होता है। 

मान लीजिए 8-10 मशीने एक लाइन में लगी है या बहुमंजिली कोई इमारत है तो कभी आपने सोचा है कि उनमें बिजली की व्यवस्था कैसे की जाती है? यदि तारों के माध्यम से यह काम किया जाए तो जरा सोचिए कि कितना तार लगेगा और उसकी व्यवस्था किस तरह करनी पडेगी? ऐसे में यदि किसी तार में कोई गडबडी आ गई तो वह कैसे ठीक होगी?

इन सब समस्याओं का हल हमें बसबार (Busbar) के उपयोग में मिल जाता है। इनमें करेंट कैरिंग कैपेसिटी (Current Carrying Capacity) के अनुसार तांबे या अल्यूमीनियम की तीन अथवा चार मोटी पत्तियां होती हैं जो फेज व न्यूट्रल का काम करती है। इन्हें मशीनों की विद्युत आपूर्ति हेतु ऊंचाई पर दीवार के सहारे अथवा मशीनों के ऊपर लटकाकर रखा जाता है। ये सुरक्षा के दृष्टिकोण से ढकी रहती हैं जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।




बहुमंजिली इमारतों के लिए इन्हे नीचे से ऊपर ले जाया जाता है और हर मंजिल पर इनके माध्यम से विद्युत प्राप्त कर ली जाती है। इन्हें भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से ढककर ही रखा जाता है।



इनका वही हिस्सा खोलकर रखा जाता है जहां से विद्युत आपूर्ति करनी होती है। मेन स्विच से इन्हें जोडकर इनमें विद्युत प्रवाहित की जाती है। इस तरह ढेरों तारों के झमेले से फुरसत मिल जाती है।

यही बसबार कहलाती हैं।

उम्मीद करता हु की  इस आर्टिकल को पड़ने के बाद बसबार के बारे में आप आप को अच्छे से समझ में आगया होगा 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ