क्या Phone में ऐसी Setting भी होती है, जिससे बच्चों को गंदी Video वाली Website में जाने से रोका जा सके?

  जी हा बिलकुल है!

अगर बच्चे ऐसे हरक्कत करते है तो इसके लिए एक रास्ता जरूर है। पर इसमें मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि भाई साहब अब घर बेटा नहीं बाप पैदा होने लगे हैं।😆


इसलिए आप जब ये सेटिंग उनके फोन में करो तब ध्यान रहे कि वो देख ना पाए वरना आपको तो पता ही कि आपके मेहनत पर पानी फिर जाएगी।

क्योंकि ये बिल्कुल सही बात नहीं कम उम्र में ऐसे अश्लील वीडियो या फिर फोटो वगैरह देखना उनके मानसिकता पर प्रभाव पड़ता है।और आगे चलकर उन्हें लंबा खामियाजा भुगतना पड़ता है।

अब हम बात करेंगे कि कैसे हम उस फोन की सेटिंग को modify कर दे जिससे बच्चे उस वेबसाइट को visit करने के बाद भी उसमें उनको उस अश्लीलता तक जाने से रोकता है?

इसके लिए हम सबसे पहले उस अबोध बालक का फोन को लेंगे।

हम ये मानते है कि अधिकतर लोग Chrome browser करने वाले होते हैं।शायद ही ऐसे कोई व्यक्ति हो जो क्रोम ब्राउजर के अलावा कोई अन्य ब्राउजर का प्रयोग करते हो।

  • उसके लिए सबसे पहले हम क्रोम ब्राउजर पर जाकर Google को टाइप करेंगे।
  • उसके बाद हम सेटिंग पर क्लिक करेंगे और फिर advance search पर क्लिक करेंगे।उसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको Safesearch का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखेगा। 1. Show explicit results 2.Hide explicit results

  • आपको hide explicit results पर क्लिक करके save कर लेना है।
  • अब आप चाहकर भी अश्लील फोटो या वीडियो को सर्च करने के बाद भी नहीं दिखेगा।

आपको विश्वास ना हो तो मैं ही दिखा देता हूं।😆😃😃😃

अब मैं क्रोम ब्राउजर पर जाकर xxx टाइप करूंगा और रिजल्ट आप अपने आंखो से देख सकत हैं।


  • जैसा कि आप देख पा रहे होंगे की पहले ये वर्ड टाइप करते ही एक्सविडियो की साइट पहले ही आती थी अब नहीं आएगी।

  • ये इमेज वाला सेक्शन है जहां आप देख सकते हैं की साफ साफ लिखा कि porn लिखने के बाद Pronunciation लिखा आ रहा है।

उम्मीद करता हूं आपको ये पोस्ट के बारे में बेहतरीन तरीके से समझ आया होगा। 


आप का भाई जगदीश गुरूजी। तो मिलते है एक नए पोस्ट में तब तकले bye




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. उम्मीद करता हूं आपको ये पोस्ट के बारे में बेहतरीन तरीके से समझ आया होगा।

    जवाब देंहटाएं