क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किसी भी व्यक्ति को क्या जानना अति आवश्यक है?

 क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किसी भी व्यक्ति को क्या जानना अति आवश्यक है?

दोस्तों प्रश्न अच्छा है क्यूंकि आजकल लोग बहुत जल्दी में रहते है, क्रेडिट कार्ड ले लेते है लेकिन उसके डिटेल्स और जानकारी नही रखते है, और जब कभी समय पर पेमेंट नही कर पाते है तो उन्हें भारी शुल्क का भुगतान करना होता है, इसीलिए जरूरी है की आप जब कभी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करे तो निम्नलिखित बातो का ध्यान रखे -

क्रेडिट कार्ड बनवाएं तो ये जानना जरूरी - हालिया आई एक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी केबाद से क्रेडिट कार्ड से लेन-देन में 84% का इजाफा हुआ है। ये आंकड़ा बताता है कि क्रेडिट कार्ड केप्रति ग्राहकों की रुचि तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी यह कार्ड बनवाना चाह रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें-

  1. Interest Rate इंटरेस्ट रेट : क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह जरूर जानें कि अनबिल्ड राशि पर ब्याज कितना चुकाना होगा। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड पर बैंक 22 से 48% तक सालाना ब्याज वसूलते हैं।
  2. Annual Fees वार्षिक फीस : लगभग सभी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों से अलग-अलग राशि सालाना फीस के तौर पर लेते हैं। हालांकि कई बार कुछ बैंक ऑफर के तहत सालाना फीस में छूट भी देते हैं। कुछ बैंक अपने खाताधारकों को Lifetime Free लाइफटाइम फ्री कार्ड भी देते हैं। ऐसे में सभी ऑप्शन की जांच सोच-समझकर पहले कर लें।
  3. Joining Fees ज्वाइनिंग फीस : कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड पर ज्वॉइनिंग फीस भी वसूलते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो ये सेवा फ्री में देते हैं। सुपर प्रीमियम कैटेगरी के कार्ड पर ज्वॉइनिंग फीस अधिक होती है। क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड की Joining Fees का comparison कर लेना चाहिए।
  4. Easy EMI इजी ईएमआई : कार्ड में Interest Free Easy EMI का option है या नहीं, इस बात की पड़ताल जरूरी है। अक्सर महंगी चीज खरीदने के दौरान यह ऑप्शन काफी काम आता है।
  5. Billing Date बिलिंग डेट : तय Billing Date निकल जाने पर काफी रकम ब्याज के रूप में चुकानी होती है। इसलिए यह ध्यान रखें कि बिलिंग डेट के मामले में बैंक कितना flexible है।
  6. Rewards Point रिवार्ड पॉइंटस: कई बैंक रिवार्ड पॉइंट देते हैं तो कई cashback का ऑफर। अगर आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा यूज करने वाले हैं तो इसे जरूर चेक कीजिए क्योंकि रिवार्ड पॉइंट और कैशबैक से आपको अच्छी-खासी बचत हो सकती है।
  7. Easy Payment इजी पेमेंट: क्रेडिट कार्ड केलिए अप्लाई करने से पहले यह भी चेक कर लेना चाहिए कि उसमें पैमेंट का ऑप्शन क्या है? कई बैंक एनईएफटी या नेट बैंकिंग के जरिए पैमेंट के ऑप्शन देते हैं, लेकिन कुछ नहीं भी देत 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ